मुंबई। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के अंगूठे में फ्रैक्चर है पर वह विश्व कप से बाहर नहीं हुए हैं। डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा है कि धवन के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर है। ऐसे में टीम प्रबंधन ने कहा है कि धवन अभी इंग्लैंड में रहेंगे और फिट होने पर उन्हें टीम में शामिल कर लिया जाएगा।
मंगलवार देर शाम धवन की चोट पर फाइनल रिपोर्ट बाहर आ गई। इसमें उनके अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर सामने आया है। इस रिपोर्ट के बाद बीसीसीआई और टीम प्रबंधन ने कहा कि अगले एक सप्ताह तक धवन टीम के साथ डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि धवन विश्व कप से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह अंबाती रायुडू या ऋषभ पंत में से किसी एक को मौका मिल सकता है। वहीं अगर धवन की चोट में सुधार नहीं होगा तो ऋषभ पंत उनकी जगह शामिल किये जाएंगे।
फिलहाल धवन अगले कुछ मैच वह नहीं खेल पाएंगे। अगर एक सप्ताह तक धवन की चोट में सुधार नहीं दिखता है तो फिर ऋषभ को उनके स्थान पर बुलाया जा सकता है। टीम प्रबंधन ने यह तय किया है कि धवन को टीम के साथ रहकर ही पूरी तरह फिट होने का मौका दें ताकि चोट से उबरने के बाद वह फिर से टीम इंडिया को अपनी सेवा दे सकें।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के दूसरे मैच में धवन तेज गेंदबाज पैट कमिंस की एक गेंद पर चोटिल हो गए थे। उछाल लेती हुई इस गेंद पर उनके बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। धवन ने दर्द और सूजन आने के बावजूद अपनी पारी खेली थी और उन्होंने इस दौरान 109 बॉल पर 117 रन बनाए थे।