डॉक्टर जीवन बचाते हैं इसलिए मिला है भगवान का दर्जा : महावर


० सिम्स में डॉक्टर्स ने महावर को दी विदाई
बिलासपुर। बिलासपुर संभाग के पूर्व कमिश्नर टी सी महावर को सिम्स के डॉक्टर्स ने विदाई दी। सिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित विदाई समारोह में श्री महावर के कार्यकाल को याद किया गया।


श्री महावर ने डॉक्टर्स को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों पर मानव सेवा की बड़ी जिम्मेदारी है। डॉक्टरों द्वारा मरीजों का इलाज सिर्फ नौकरी नहीं बल्कि मानवता भी है। जीवन नष्ट करना बहुत आसान है लेकिन बचाना बहुत कठिन है। आप लोग जीवन बचाते हैं।


इसीलिए डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मेरी हमेशा कोशिश रही कि सिम्स में अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहें। इस अवसर पर डॉ पात्रा ने कहा कि श्री महावर के विशेष प्रयास से ही सिम्स में नया वार्ड प्रारंभ हो पाया है। आपके प्रयास से सिम्स के मरीजों को बड़ी सुविधाएं मिली हैं। विदाई समारोह में श्री महावर को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिम्स के सभी डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर और अधिकारी उपस्थित रहे।