नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शख्सियत ही कुछ ऐसी है कि वे जहां जाते है वहां लोग उनके मुरीद हो जाते हैं।
कुछ ऐसा ही बिश्केक में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हुआ जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरकर कूटनीतिक बढ़त हासिल की है।
इस बीच बिश्केक में पीएम नरेंद्र मोदी को मिले सम्मान और जोरदार स्वागत की भी खासी चर्चा है। दरअसल एससीओ सम्मेलन के दौरान जब एक कार्यक्रम में बारिश होने लगी तो सिक्यॉरिटी स्टाफ की बजाय किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव ने पीएम मोदी के लिए छाता संभाला और उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले गए। इससे पहले पिछले सप्ताह श्रीलंका पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने छाता संभाल लिया।
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में जब पीएम मोदी पहुंचे तो उनकी अगवानी के लिए मौजूद राष्ट्रपति सिरिसेना ने अन्य अधिकारियों की बजाय खुद ही छाता संभाल लिया।
पीएम नरेंद्र मोदी को प्रोटोकॉल से परे मिले इस सम्मान को कूटनीतिक लिहाज से अहम माना जा रहा है। बता दें कि शंघाई सहयोग संगठन में पीएम मोदी के अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी हिस्सा लिया था, लेकिन दोनों नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।