सागर। राज्य शासन के आदेशानुसार नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों, मांग आवेदनों और बीमारी के उपचार व अन्य प्रकार की सहायता आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु हर सप्ताह मंगलवार के दिन साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा द्वारा जिले के दूरदराज से आये 185 से अधिक आवेदकों की समस्याएं सुनी गयीं और इनके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में समस्त विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
ग्राम टढ़ा के उप सरपंच सहित ग्राम वासियों ने आवेदन में कहा कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, ग्राम टढ़ा तहसील गढ़ाकोटा की प्रधानाध्यापक श्रीमती नीतू पाटकर की लापरवाही एवं अनियमितता के संबंध में शिकायत की। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी को जांच हेतु निर्देशित किया गया।
कलू वल्द तिजई राजा बिलहरा ने इलाज हेतु आर्थिक सहायता की मांग की। इस संबंध सीईओ जैसीनगर को उचित कार्यवाही हेतु अग्रेषित किया गया। गुड्डू यादव निवासी दुर्गानगर मकरोनिया को 10 माह से विकलांग पेंशन न मिलने के संबंध में आवेदन दिया।
इस संबंध में सीएमओ नगर पालिका मकरोनिया, का आवश्यक कार्यवाही हेतु अग्रेषित किया।
भागीरथ अहिरवार निवासी विठ्ठलनगर वार्ड ने निःशक्तजन योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु आवेदन दिया। जिस पर सामाजिक न्याय विभाग प्रमुख को उचित कार्यवाही हेतु अग्रेषित किया।