जनसुनवाई में हुआ 162 आवेदनों का निराकरण


सागर। राज्य शासन के आदेशानुसार नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों, मांग आवेदनों और बीमारी के उपचार व अन्य प्रकार की सहायता आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु हर सप्ताह मंगलवार के दिन साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा जिले के दूरदराज से आये 162 से अधिक आवेदकों की समस्याएं सुनी गयीं और इनके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री जीएस डाबर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अमृता गर्ग सहित समस्त विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।



बेनीबाई अहिरवार राजीव नगर वार्ड सागर निवासी ने आवेदन में बताया कि उनकी पुत्री का विवाह अपने घर से कराया था जिस संबंध में आवेदिका ने पहले भी आवेदन दिया था। लेकिन उन्हें विवाह हेतु शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली राशि नहीं मिली।


इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ सागर को आवश्यक कार्यवाही करने कहा। हनुमंत जाटव ग्राम उमरा गढ़ाकोटा ने आवेदन में बताया कि खनन माफियों द्वारा आवेदक की भूमि पर अवैध रूप से पत्थर की खुदाई करने तथा आवेदक द्वारा सीमांकन की राशि जमा करने के बावजूद भी सीमांकन नहीं किया गया।


इस संबंध में तहसीलदार गढ़ाकोटा को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मुन्नीबाई जैन संतरविदास वार्ड सागर ने आवेदन में बताया कि उनके पुत्र अमित कुमार जैन की मृत्यु के बाद बीमा राशि प्रदान नहीं की गई। एसडीएम सागर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


चूरामन अहिरवार चौका बण्डा ने आवेदन में कहा कि पत्नी की मृत्यु करंट लगने से अनाथ बच्चों को देख-रेख एवं आर्थिक सहायता प्रदान हेतु आवेदन दिया। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सागर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।