जिला, अनुविभाग एवं ग्राम पंचायत स्तर पर हुई जनसुनवाई


कलेक्टर के निर्देश पर जिले में जनसुनवाई की नवीन व्यवस्था लागू
नरसिंहपुर। आम जनता की शिकायतों व समस्याओं के निराकरण की प्रणाली को और मजबूत एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर जिले में जनसुनवाई की नवीन व्यवस्था लागू की गई है।


इसी क्रम में जिला स्तर पर कलेक्टर कार्यालय में, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय स्तर पर और ग्राम पंचायत स्तर पर मंगलवार 4 जून को जनसुनवाई हुई। जनसुनवाई के दौरान लोगों को सम्मान पूर्वक बैठाकर उनकी समस्यायें सुनी गई और आवेदन लिये गये। आवेदकों को पावती दी गई और आवेदनों को रजिस्टर में दर्ज किया गया।


जनसुनवाई स्थल पर आवेदन लिखने की व्यवस्था भी की गई थी। इन सभी आवेदनों को पोर्टल पर भी दर्ज किया जा रहा है। कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में सभी अनुविभाग में जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। जिला स्तरीय अधिकारियों ने जनसुनवाई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।



कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई में आये 110 आवेदन
जिला स्तर पर कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई में 110 आवेदन आये। डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा बौद्ध और अन्य अधिकारियों ने लोगों की समस्यायें सुनी और अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया गया।



जिला स्तरीय जनसुनवाई में बीपीएल कार्ड बनवाने, मुशरान वाचनालय की व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने, राजस्व रिकार्ड दुरूस्ती, सीमांकन, नक्शा बंटाकन करने, विकलांग पेंशन दिलाने, प्रधानमंत्री आवास की द्वितीय किस्त दिलाने, रास्ता खोलने, अवैध कब्जा हटाने, वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण कराने, वृद्धावस्था पेंशन दिलाने समेत अन्य समस्याओं व शिकायत से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये।



इस अवसर पर जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अरूण प्रताप सिंह निरंजन, अधीक्षक भू- अभिलेख एचएल तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी जेके मेहर, डीपीसी एसके कोष्टी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।



एसडीएम ने की जनसुनवाई
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहपुर के कार्यालय परिसर में एसडीएम महेश कुमार बमनहा ने जनसुनवाई की। इसी तरह अन्य अनुविभागों में भी संबंधित एसडीएम द्वारा जनसुनवाई की गई। नरसिंहपुर अनुविभाग की जनसुनवाई में भूमि सीमांकन, रास्ता खोलने, राशन कार्ड से नाम अलग करने, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण, अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। इस अवसर पर सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण अंजना त्रिपाठी, नायब तहसीलदार मर्यादा बागड़े व रैना तामिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी केएस ठाकुर, बीआरसी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।



ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हुई जनसुनवाई- जिला अधिकारियों ने किया आकस्मिक निरीक्षण
जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई पटवारी एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा की गई। लोगों से आवेदन लिये गये। जिला स्तरीय अधिकारियों ने जनसुनवाई का आकस्मिक निरीक्षण किया।


जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार जनपद पंचायत नरसिंहपुर की ग्राम पंचायत खमरिया- जरजोला पहुंचे। वहां सुबह 10.30 बजे 7 आवेदक मौजूद थे। उन्होंने जनसुनवाई की व्यवस्था को अच्छा पाया। श्री अहिरवार ने आवेदकों से उनकी समस्यायें पूछी।


यहां वृद्धावस्था पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त ‍हुये।
जनपद पंचायत नरसिंहपुर की ग्राम पंचायत धुबघट गौंड़ी में पटवारी एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जनसुनवाई की गई। यहां नि:शक्‍त पेंशन, खाद्यान्‍न पर्ची आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये।


इसी तरह जरजोला में भी पटवारी एवं ग्राम पंचायत सचिव ने जनसुनवाई कर आवेदन प्राप्त किये। जिला स्तर से अतिरिक्‍त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रभात उईके, अन्य अधिकारियों, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारियों ने जिले की विभिन्‍न ग्राम पंचायतों में जाकर जनसुनवाई का जायजा लिया।