० रतनपुर की घटना, ट्यूबवेल पैनल के तार से फैला करेंट
बिलासपुर। नगर में आज सुबह एक १२ वर्षीय बच्चा करेंट की चपेट में आ गया। जिसे लेकर परिजन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर पहुंचे । जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने रतनपुर थाने में जाकर दर्ज कराया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में पहुंची। जहाँ पर पूछताछ बयान लेने के उपरांत शव को मरचुरी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जहां पर डाक्टरो के द्वारा पोस्टमार्टम पश्चात पुलिस ने अंतिम दाह संस्कार के लिए मृत बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया है । वही इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है ।
इस संबंध में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह ८ बजे करीब राम नारायण पटेल पिता रामकुमार पटेल उम्र १२ वर्ष कक्षा पांचवी का छात्र है जोकि स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था। घर के ट्यूबेल पैनल बोर्ड का तार खुला हुआ था। जो की दीवार से लगा था। रात में वर्षा होने के कारण पूरे दीवाल में नमी फैल गई थी। जिस घर में वे रहते हैं उसमें छावनी के रूप में टीन का शेड लगा हुआ है।
वहीं बरामदे में लोहे का एंगल लगा है जिसमें करेंट आ गया था। जिसमें बच्चा चिपककर झुलस गया। सामने धान का थरहा लगाने के लिए उसके पिता खेत तैयार कर रहे थे । अपने पुत्र को करेंट से चिपका हुआ देखकर वे दौड़ते हुए वहां से पहुंचे और फिर उस लोहे की एंगल से किसी तरह बाहर निकाला। जिसके पश्चात वे उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर जा रहे थे । इसी दौरान पुत्र ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
जिसे लेकर वे अस्पताल पहुंचे। जहां पर डाक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया। जिसके पश्चात वे रतनपुर थाना में पहुंचकर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया। तब रतनपुर पुलिस प्रार्थी की रिपोर्ट पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर पहुंची। जहां पर पूछताछ के बाद पंचनामा बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया। जहां पर डाक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम पश्चात रतनपुर पुलिस ने अंतिम दाह संस्कार के लिए मृतक बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया है । वहीं इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।