लंदन। भारतीय टीम ने विश्व कप 2019 में अपने अभियान का आगाज शानदार तरीके से किया है। टीम ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से जबकि दूसरे मुकाबले में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया।
अब टीम को गुरुवार को अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड का सामना करना है। अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का किस प्रकार सामना करती है यह देखना होगा। अभी तक के मुकाबलों में बोल्ट के सामने भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है।
बोल्ट के अलावा न्यूजीलैंड की टीम में मैट हैनरी, लोकी फग्युर्सन और जिमी नीशाम भी हैं, जो भारतीय बल्लेबाजों को हैरान करने की क्षमता रखते हैं। न्यूजीलैंड के पिछले दौरे पर हैमिल्टन में भारतीय टीम 92 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। वेलिंगटन में अगले ही मैच में मेजबान टीम के 18 रनों पर चार विकेट गिर गए थे हालांकि तब अंबाती रायडू और विजय शंकर ने टीम को संभाल लिया। इस मैच में बोल्ट की स्विंग से भारतीय बल्लेबाज असहज नजर आये।
बोल्ट का भारत के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 12 एकदिवसीय मुकाबलों में 22 विकेट लिए हैं। बोल्ट एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे ही नंबर पर हैं. उन्होंने 81 मैचों में ये मुकाम हासिल किया है।
अगर हालात अनुकूल हों, तो वह नई गेंद से बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि भारत के खिलाफ नॉटिंघम में बोल्ट को मनचाहे हालात मिलें। वह इसलिए क्योंकि मैच से तीन दिन पहले ही नॉटिंघम में बारिश हुई है और इस हफ्ते की मौसम की भविष्यवाणी भी बोल्ट की मदद करती दिख रही है। अगर पिच ढंकी रही और मौसम में नमी रही तो बोल्ट बेहद खुश होंगे।