मुंबई। मुम्बई शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। सोमवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स में करीब 150 अंक से अधिक की बढ़त जबकि निफ्टी में 52 अंकों की बढ़त देखी गयी।
इसी के साथ सेंसेक्स 39800 के नीचे बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 52 अंकों की बढ़त के साथ 11900 के ऊपर बंद हुआ। आईटी शेयरों में तेजी से बाजार को सहारा मिला। वहीं बैंक निफ्टी में भी अच्छा सुधार देखने को मिला। कारोबार के दौरान इंफोसिस, टीसीएस और आईटीसी ने बाजार को सहारा दिया जबकि एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने बाजार पर दबाव बनाया।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 168.62 अंक करीब 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 39784.52 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 52.05 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 11922.70 के स्तर पर बंद हुआ है।
कच्चे तेल में आए उछाल से तेल की मार्केटिंग कंपनियां की परेशानियां बढ़ गयीं। एचपी, बीपी और आईओसी के शेयर 2.5 से 3.5 फीसदी तक नीचे आये। तेल उत्पादक देशों (ओपेक) और रुस से आपूर्ति घटने की आशंका के चलते कच्चे तेल की कीमतों में ऊछाल आया। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.2 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।
वहीं कोटक महिंद्रा बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाए जाने की खबरों के बीच इस शेयर में आज जोरदार दबाव देखने को मिला। कमजोर परिणामों और ऑडिटर्स के कमेंट के बाद रिलायंस पावर में भी भारी बिकवाली देखी गयी। इसके शेयर 7 फीसदी तक टूटे। रिलायंस इंफ्रा, कैपिटल और होम फाइनेस के शेयर भी 9 से 14 फीसदी तक गिरे। दूसरी ओर आईटी शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली।
निफ्टी का आईटी इंडेक्स एक हफ्ते की ऊंचाई पर बंद होने में सफल रहा है। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टीसीएस और एचसीएल टेक जैसे शेयर 1.5 से 2 फीसदी तक ऊपर आकर बंद हुए है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 14923 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स 0.5 फीसदी टूटकर 14585 के नीचे बंद हुआ है।
वहीं बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.10 फीसदी टूटकर 31035 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 1.53 फीसदी टूटकर और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। निफ्टी के ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए है।
निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.30 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.30 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.57 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.18 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.82 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।