दरभंगा। बिहार के दरभंगा में छापेमारी के दौरान एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इस कार्यवाही के बाद से ही आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस ने देह व्यापार में शामिल 7 महिलाओं और 5 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। लोगों की सूचना पर एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। मामला दरभंगा रेलवे स्टेशन से सटे म्यूजियम गुमटी के पास का है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।
दरअसल, एक घटना की जांच करने म्यूजियम गुमटी पहुंचे एसएसपी को एक स्थानीय शख्स ने बताया कि म्यूजियम गुमटी के पास यात्री रेस्ट हाउस में काफी दिनों से बेरोकटोक सेक्स रैकेट चल रहा है।
जिसके बाद एसएसपी बाबू राम ने नगर एसपी योगेन्द्र कुमार, सदर डीएसपी अनोज कुमार और सदर थाना प्रभारी के नेतृत्व में रेस्ट गेस्ट हाउस में छापा मारा गया। पुलिस ने मौके से 7 महिलाओं और 5 पुरुष सहित होटल संचालक को गिरफ्तार किया।