बस्ती| मिसेस पूर्वांचल आभा वाजपेई को एसीईएल संस्थान के प्रिंस में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। आभा वाजपेई ने बताया कि एसएसआर एंटरटेनमेंट के बैनर तले मिसेस पूर्वांचल ब्यूटी कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और तमाम चुनौतियों को स्वीकार करते हुए यह मुकाम हासिल किया।
एसीईएल स्पोकन इंग्लिश सेंटर की डायरेक्टर स्वप्निल श्रीवास्तव ने स्कार्फ पहनाकर,बुके देकर उन्हें स्काउट गाइड परिवार में शामिल किया।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने मिसेस पूर्वांचल आभा बाजपेयी से स्काउट गाइड के आजीवन सदस्य बनने का आग्रह किया,जिसे स्वीकार करते हुए,स्काउटिंग गाइडिंग से जुडी गतिविधियों में सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम को आशीष श्रीवास्तव,मयंक श्रीवास्तव, मनमोहन श्रीवास्तव,कुलदीप सिंह अंगद पांडेय ,राकेश प्रताप सिंह, जय भारतीय ,स्वप्निल श्रीवास्तव,के के बाजपाई ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अविनाश श्रीवास्तव,जया भारतीय, राम नारायण श्रीवास्तव रुचि,श्रीवास्तव लाल देवेंद्र श्रीवास्तव,सूर्य प्रताप श्रीवास्तव, प्रज्ञा सिंह, प्रियदर्शनी पांडेय, केके बाजपेई,राजेश गिरी,रामकुमार वर्मा,राजीव सिंह राज कुमार श्रीवास्तव अशोक कुमार यादव,महेंद्र पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।संचालन खुशी श्रीवास्तव ने किया,स्वप्निल श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।