जैसे बच्चे अपने माता-पिता के प्रिय होते है वैसे ही धरती माता के लिए वृक्ष प्रिय होते है
होशंगाबाद। जनपद अध्यक्ष श्रीमति संगीता नरेंद्र सिंह सोलंकी की अनोखी पहल से होशंगाबाद जनपद पंचायत देश की पहली ऐसी जनपद बनने जा रही है जिसमे हर ग्राम पंचायतो में समर्थ पंचवटी (देववृक्ष मूर्तियों) की स्थापना की जा रही है।
समर्थ सदगुरु श्री भैय्या जी सरकार के सानिध्य में समर्थ पंचवटी महोत्सव प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनाया जा रहा है आज तारारौड़ा, लोहारियाकला और मेहराघाट में मनाया गया। ग्राम पंचायतो में हर्षोल्लास से पंचवटी की स्थापना की जा रही है।
सभी ग्रामवासियों, और स्कूल के बच्चों के साथ जनपद अध्यक्ष श्रीमति संगीता नरेंद्र सिंह सोलंकी ने देववृक्ष मूर्तियों की विधि-विधान से पूजन करके स्थापना की और सभी को संकल्प दिलाया कि हमे निरंतर प्रकृति को संरक्षित करने के लिए निरंतर हमे वृक्षों को अधिक से अधिक संख्या में लगाना है और वृक्षों की कटाई रोकना अति आवश्यक है, अगर कोई पेड़ो की कटाई करता है तो आप हमें बातए अपन सभी मिलकर ऐसे लोगो के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करवाएंगे।
श्रीमति सोलंकी ने स्कूल के बच्चों को समझाइश देते हुए कहा कि जैसे बच्चे अपने माता-पिता के प्रिय होते है वैसे ही धरती माता के लिए वृक्ष प्रिय होते है और सभी बच्चे अपने और अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिन पर एक वृक्ष जरूर लगाएं और उसको संरक्षित करने का संकल्प ले। और कहा कि निरंतर हमे गाँव को हरा भरा रखना है अगर गाँव हरे भरे रहेंगे तो हमारे देश में खुशहाली रहेगी और यह देववृक्ष हमारे प्राण है।
इस मौके पर नरेंद्र सिंह सोलंकी, ग्राम पंचायतों के सरपंच निशांत चौधरी, आशा यशवंत सिंह, वैशाली चौहान, मीनाक्षी राजपूत, मनोज चौधरी, पी.एस.ठाकुर, चंचलेश सेंडरे, उत्कर्ष चौहान, सहायक सचिव,स्कूल के बच्चे, शिक्षक-शिक्षिका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।