नई दिल्ली। आम बजट 2019 को कांग्रेस ने नई बोतल में पुरानी शराब करार दिया है। इसपर बीजेपी ने भी इसी अंदाज में पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हमारा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि बीते 5 सालों में हमारी सरकार ने हर बजट में जो वादे किए, उन पर परफॉर्म भी किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वादे करती थी, उन पर कोई यकीन नहीं करता था।
इसकारण क्योंकि वे 'शेख चिल्ली की कहानी' हुआ करते थे और उन हवाई बातों पर कोई भरोसा नहीं करता था। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा, इस बजट ने स्टार्टअप, जॉब क्रिएशन, मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया है। ट्रेडर्स को पेंशन देने का वादा किया गया है, यह वह बड़ा वर्ग है, जो अब तक सामाजिक सुरक्षा के दायरे से बाहर था। यह सुधार को समर्पित बजट है।
एक तरह से यह बजट 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को समाहित करने वाला है। उन्होंने कहा कि यह बजट सभी मुद्दों को संबोधित करने वाला है। यह ऐसा बजट है, जो गरीबों के जीवन को आसान करेगा। बड़े पैमाने पर इन्फ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने पर इसमें बल दिया गया है। अमीर हों या फिर गरीब, यह सभी भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है।