बस्ती। शिव मंदिरों पर हर-हर बम-बम की गूंज के बीच जलाभिषेक के साथ कांवर का आध्यात्मिक महा उत्सव मंगलवार को सम्पन्न हुआ।
श्री भद्रेश्वरनाथ मंदिर परिसर में समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा खोया पाया शिविर का आयोजन अध्यक्ष जय प्रकाश गोस्वामी के संयोजन में किया गया। शिविर में बिछ़ड़े बच्चों के साथ ही हजारों कांवरियां भक्तों को उनके साथियों से मिलाया गया।
समाजसेवी वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने शिविर का समापन करते हुये कहा कि पिछले 28 वर्षो से जय प्रकाश गोस्वामी समिति के सहयोगियों के साथ जिस प्रकार से जनपद के विभिन्न मेलों में खोया पाया शिविर लगाकर बिछड़ों को मिला रहे हैं यह पुनीत कार्य है। चिकित्सक डा. डी.के. गुप्ता ने कहा कि प्रायः मेलों या भीड़ वाले स्थानों पर बच्चे अपनों से बिछड़ जाते हैं, यह शिविर उन्हें अपनों से मिलाकर सेवा के साथ ही पुण्य का अर्जन कर रहा है।
खोया पाया शिविर के संयोजन मंें मंदिर समिति अध्यक्ष राजेश गिरी, विजय प्रकाश गोस्वामी, डा. रामेन्द्र चतुर्वेदी, कामाख्या पाण्डेय, डा. अश्विनी कुमार सिंह, डा. नवीन कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार उपाध्याय, महेन्द्रनाथ यादव, डा. एम.के. सिन्हा, विजय मिश्र, विवेक गिरोत्रा, सन्तोष पाल, अतुल कुमार शुक्ल के साथ ही अनेक शिव भक्तों ने योगदान किया।