बेटे की मौत के बाद दर-दर न्‍याय मांग रही बुजुर्ग मां

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक युवक का मौत से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। वायरल वीडियो में अपनी हत्‍या की आशंका को लेकर भयभीत दिख रहा एक युवक अपने शरीर पर चाकुओं से किए गए बार के जख्मों को दिखा रहा है। इतना ही नहींं वह पुलिस द्वारा विपक्षियों के खिलाफ कार्यवाही न करने और साथ मे मिले होने की बात कह रहा है।



वीडियो के कुछ दिनों बाद ही युवक का शव गांव के ही पास जंगल में एक पेड़ के नीचे पड़ा मिला था। जिसके बाद से ही मृत युवक की बेबस बुजुर्ग मां दर दर भटककर अपने बेटे की हत्‍या का आरोप लगाते हुए न्याय की भीख मांग रही है। घटना नाराहट थाना क्षेत्र अंतर्गत दिगवार ग्राम की है।



मामला पिछले 23 जून का है, जब दिगवार ग्राम निवासी 27 वर्षीय करन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के ही पास एक पेड़ के नीचे पड़ा हुआ मिला था। इसके शरीर पर धारदार हथियार के निशान भी पाए गए थे। जिसके बाद युवक की बुजुर्ग मां ने गांव के ही कुछ लोगों द्वारा जमीन विवाद के चलते युवक की हत्‍या का आरोप लगाया था। परंतु नाराहट थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की थी।



इसके बाद अब युवक का मौत से पहले दिए एक बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक बता रहा है कि जमीन विवाद के चलते गांव के ही कुछ लोगों ने उसके शरीर पर चाकू और तलवार से हमला किया था। साथ ही वह पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही न करने और उनके साथ मिले होने की बात भी कह रहा है।


वहीं वह वीडियो में अपनी हत्‍या किए जाने की आशंका के चलते भयभीत दिख रहा है। वीडियो के वायरल होते ही नाराहट पुलिस पर लापरवाही चलते कार्यवाही न करने पर सवाल खड़े हो गए हैं। यही नहीं आरोप यह भी है कि उसकी मौत को भी पुलिस ने आत्महत्‍या साबित कर दिया है।


अब मृतक की मां आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आलाधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर है। इस मामले में ललितपुर पुलिस अधीक्षक ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हिसाब से कार्यवाही करने की बात कही है। साथ ही अगर इस मामले में कोई लापरवाही बरती गई है, तो वह एक बार फिर से जांच कर सच्चाई की पड़ताल करने की बात कह रहे हैं।