(भोपाल) मंत्री श्री पटेल ने देखा निर्माणाधीन संयुक्त विकास भवन


भोपाल।  पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने आज जेल  रोड पर 53 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे संयुक्त विकास भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।


श्री पटेल ने निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
संयुक्त भवन 6 मंजिला होगा। भवन में विकास आयुक्त के अधीन सभी विभाग और शाखाएँ एक छत के नीचे संचालित होंगी। भवन में सभी आधु‍निक संसाधनों के साथ प्रकाश और हवा की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। भवन इस वर्ष के अंत तक तैयार होगा।