(बिलासपुर) पं. माखनलाल चतुर्वेदी स्मारक बनाने मेयर ने की मांग 


0 मेयर किशोर राय ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात 
बिलासपुर। मेयर किशोर राय ने रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर सेंट्रल जेल में पं. माखनलाल चतुर्वेदी का स्मारक बनाने की मांग की। मुख्यमंत्री बघेल ने मांग पर जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर मेयर किशोर राय ने कहा कि सेंट्रल जेल बिलासपुर के बैरक नंबर 9 जहां राष्ट्रकवि पं. माखनलाल चतुर्वेदी का स्मारक बनाया गया था, उसे जेल प्रशासन द्वारा तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि पं. चतुर्वेदी द्वारा पुष्प की अभिलाषा कविता का सृजन बिलासपुर सेंट्रल जेल में ही किया था।


इससे सारे देश में बिलासपुर का गौरवपूर्ण स्थान है। पूर्व में स्व. पं. श्यामलाल चतुर्वेदी के अथक प्रयास से बैरक नंबर 9 को स्मारक के रूप में सुरक्षित रखा गया था। वर्तमान में जेल प्रशासन द्वारा उक्त स्मारक को तोडक़र दो मंजिला बैरक का निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान मेयर श्री राय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र सौंपकर उसी स्थान पर पं. माखनलाल चतुर्वेदी का स्मारक स्थापित करने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने साकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।