बिलासपुर। आज भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रलाय द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत समर इंटर्नशीप (10 जून से 30 जुलाई) के तहत विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के इंटर्नशिप छात्रों ने इस कार्यक्रम के द्वारा आज विश्वविद्यालय के गोदग्राम देवरी खुर्द कठकोनी तखतपुर मे जाकर पानी की दिन ब दिन हो रही समस्या को देखते हुए वाटर हार्वेस्टिंग बनाया साथ ही ग्राम के निवासियों ने शपथ भी लिया के अब से हर घर मे वॉटर हार्वेस्टिंग प्लांट लगाएंगे और पानी का दुरुपयोग नही करेंगे जिससे गांव का पानी का लेवल बढ़ जाये गाँव के सरपंच विनोद कौशिक ने भूमि पूजन कर छात्रों का मानों बल बढ़ाया और कहा के विश्वविद्यालय के रा.से.यो. का काम ग्राम पंचायत के सचिव ने भी तारीफ की और लोगों को जागरूक होने को कहा। कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयं सेवक ईश्वर धनकर तथा छात्र सूरज सिंह राजपूत,हर्षित सिंह,योगेश चंद्रा, प्रकाश पटेल , श्रीकांत राजपूत , सुभम, सौरभ सिंह , अनिकेत, अभिलाष भी उपस्थित रहे, यह सब कार्य अटल विवि. शिक्षण विभाग के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
(बिलासपुर) रासेयो के छात्रों ने गांव में बनाई वाटर हार्वेस्टिंग