(बिलासपुर) शौचालय निर्माण में पात्र हितग्राहियों को लाभ नहीं


० सरपंच-सचिव की मनमानी, ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट
बिलासपुर। खजूरी नवागांव के ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण में सरपंच व सचिव पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों के अनुसार पात्र हितग्राहियों को योजना के लाभ से जान भूझकर वंचित रखा गया। वहीं अपने पसंद के लोगों को इस योजना में लाभ दिया गया।


इस सौतेले व्यवहार के कारण ग्रामीणों में भारी नाराजगी का माहौल है। यही नहीं शासन के मदों की भी जानकारी नहीं दिया जा रही है। इस व्यवहार को लेकर ग्रामीण परेशान है। 



ज्ञात हो कि स्वच्छता अभियान के तहत गांव में शौचालय निर्माण कराया गया है। इस कड़ी में ग्राम पंचायत खजूरी नवागांव में भी शौचालय का निर्माण कराया गया है। यहां पर ग्रामीणों में शौचालय निर्माण को लेकर ग्राम सरपंच और सचिव की भूमिका को लेकर काफी आक्रोश है।


ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच द्वारा शौचालय निर्माण का लाभ पात्र हितग्राहियों को नहीं दिया गया बल्कि सरपंच द्वारा अपने पसंद के लोगों को इसका लाभ दिया गया है। इसे लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। इसके अलावा शासन के द्वारा विभिन्न मदों की राशि के संबंध में पंचायत को जानकारी नही दी जाती है।


ऐसी स्थिति में उचित जांच की मांग को लेकर आज बड़ी संख्या में हितग्राही कलेक्ट्रेट के जनदर्शन में पहुंचे। यहां पर सरपंच सचिव के खिलाफ  तत्काल  उचित कार्रवाई के तहत जांच की मांग की गई है। इस मौके पर आज ज्ञापन सौंपने वालो में गांव बड़ी संख्या में  महिला व पुरुष हितग्राही मौजूद रहे।