रांची। आपसी विवाद के चलते ओरमांझी थानाक्षेत्र में छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या कराने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इसके लिए छोटे भाई ने 6 अपराधियों को एक लाख रुपये की सुपारी दी थी। एडवांस के तौर पर उसने चार हजार रुपये भी दिये थे।
जिसके बाद बड़े भाई राजू चौरसिया की तीन अपराधियों ने रुक्का डैम के पास चाकू गोदकर हत्या कर दी। इस दौरान वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधियों, राजा और सौरभ को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। तीसरे अपराधी रोहित तांती को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना के मुख्य साजिशकर्ता और मृतक के छोटे भाई संतोष चौरसिया को भी दबोचा लिया है।
फिलहाल पुलिस को मामले में अब भी दो अपराधियों की तलाश है।
पूछताछ में पता चला कि आपसी रंजिश में छोटे भाई संतोष चौरसिया ने ही बड़े भाई राजू चौरसिया की हत्या करवा दी। इसके लिए संतोष ने 6 अपराधियों को एक लाख रुपये की सुपारी दी थी और एडवांस के तौर पर अपराधियों को चार हजार रुपये दिये गये थे। मृतक राजू कोकर के टुनकी टोला का रहने वाला था।
रुक्का डैम के पास तीन अपराधियों ने चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी संतोष चौरसिया कोकर बाजार में फुचका का ठेला लगाता है। पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों की बाइक और मृतक का ऑटो बरामद किया। बता दें कि मृतक ऑटो चलाता था। इस मामले में गिरफ्तार सभी अपराधी रांची के ही रहने वाले हैं। पुलिस आगे की छानबीन में जुटी है।