नई दिल्ली। एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग को सऊदी अरामको से मरजान क्षेत्र में वृहद परियोजना का ठेका मिला है।
एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लार्सन एंड टुब्रो के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग के ईएमएएस एएमसी के साथ बनाए गए गठजोड़ को यह ठेका मिला है।
हालांकि कंपनी ने इस ठेके के मूल्य का खुलासा नहीं किया है लेकिन उसने इसे वृहद परियोजना की श्रेणी में रखा है। इस श्रेणी के ठेकों का आकार 7,000 करोड़ रुपए से अधिक होता है।