जिंदल स्टील ने भारतीय रेलवे को की 1.26 लाख टन रेल की आपूर्ति


नई दिल्ली। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने कहा कि कंपनी ने भारतीय रेलवे को 1.26 लाख टन रेल की आपूर्ति पूरी कर ली है। कंपनी को रेलवे से पिछले साल जुलाई में यह ठेका मिला था।


कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया,जेएसपीएल ने भारतीय रेलवे को मजबूती देते हुए 29 जुलाई 2019 को रेल आपूर्ति का पहला ठेका पूरा किया। जेएसपीएल ने समयसीमा समाप्त होने से पहले ही रिकॉर्ड समय में 1,26,604 टन रेल की आपूर्ति की है।


इनमें से 97,400 टन रेल की आपूर्ति 22 अप्रैल को हो गई थी। कंपनी ने कहा कि इस ठेके का कुल मूल्य 732 करोड़ था। कंपनी ने कहा कि रेल विकास निगम लिमिटेड से भी रेल की आपूर्ति के लिए 665 करोड़ का ठेका मिला है।