सागर। तहसील कार्यालय केसली में जनसुनवाई करने के पश्चात कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने केसली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। नि:शुल्क दवा वितरण कक्ष से लेकर ओपीडी कक्ष, स्टोर रूम, एवं स्वास्थ्य केन्द्र परिसर का मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री यशवंत कुराड़ा, सीईओ जनपद पंचायत श्रीमती अंजना नागर, डा. सत्यम सोनी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।
स्टोर रूम जाकर उन्होंने मौजूद चिकित्सकों से जानकारी ली और कहा कि दवाओं का पर्याप्त स्टाफ हो यह सुनिश्चित करें। रैबीज के इंजेक्शन एवं अन्य दवाईयां उपलब्ध हो ताकि मरीज को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि स्टोर रूम दवाईयों की एण्ट्री ऑनलाईन तरीके से कम्प्यूटर पर की जाने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा ओपीडी कक्ष में पहुंचकर आज सुबह से आने वाले मरीजों की संख्या की जानकारी ली।
कर्मचारी द्वारा बताया गया कि अभी तक 90 मरीजों का इलाज किया गया है। उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को अस्पताल परिसर के चारों ओर पर्याप्त साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के भी निर्देश दिए।