नई दिल्ली। कनॉट प्लेस में पैदल चलने वालों की सहूलियत, प्रदूषण में कमी और जाम की समस्या से निजात के लिए वाहनों पर प्रतिबंध लागू करने के लिए रविवार को होने वाला ट्रायल एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। माना जा रहा है कि कारोबारियों और एनडीएमसी अधिकारियों के बीच नए प्लान पर सहमति न बन पाने की वजह से इसे लागू करने की राह में लगातार अड़चनें पेश आ रही हैं।
कारोबारियों ने दो हफ्ते पहले रविवार को हुए ट्रायल के दिन कारोबार में ४० फीसदी नुकसान का हवाला दिया है। इस दौरान वाहनों के जाम की स्थिति भी बनी रही थी जबकि तादाद भी सामान्य दिनों की अपेक्षा कम थी। कारोबारियों की दलील है कि कनॉट प्लेस में पैदल चलने वालों के लिए भी पर्याप्त जगह है। नई योजना लागू की गई तो न केवल प्रदूषण में बढ़ोतरी होगी बल्कि आउटर सर्किल में जाम की समस्या होगी।
कनॉट प्लेस में नया ट्रैफिक प्लान लागू करने से पहले मॉक ड्रिल और इसके बाद ट्रायल किया गया। ट्रायल के प्रभाव का अध्ययन किया गया। इस दौरान भी नए प्रयोग से संबंधित कुछ खामियां सामने आईं। पिछले करीब डेढ़ महीने से नई दिल्ली पालिका परिषद (एनडीएमसी) और कारोबारियों और ट्रैफिक पुलिस के अलावा सभी संबंधित पक्षों से विचार विमर्श और बैठकों में भी कनॉट प्लेस में नया ट्रैफिक प्लान लागू करने के संबंध में कोई निणNय नहीं लिया जा सका है। इस वजह से कारोबारियों को जहां कारोबार की चिंता सता रही है तो रोजाना आने जाने वाले भी ट्रैफिक पर प्रतिबंध लागू किए जाने पर संशय में हैं।