केसली में कलेक्टर ने 78 आवेदकों की सुनी समस्याएं


सागर। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा जिले की एसडीएम एवं तहसील कार्यालयों मं जाकर शासन की प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में पहुंचकर लोगों की समस्याओं का निराकरण कर रही है।
विदित है कि इसकी शुरूआत जुलाई माह के प्रथम मंगलवार को बण्डा एसडीएम कार्यालय से हुई है।


इसके बाद द्वितीय मंगलवार को सागर एवं तृतीय मंगलवार (16 जुलाई) को तहसील कार्यालय केसली में हुई। 78 आवेदकों की विभिन्न समस्याओं पर सनुवाई करते हुए उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए निराकरण करने कहा। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने तहसीलदार श्री यशवंत कुराड़ा को कार्यालय परिसर एवं कक्षों में पर्याप्त रोशनी के इंतजाम रखने के विशेष निर्देश दिए।


साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कितने पटवारियों द्वारा अभी तक लॉगिन किया है उसकी भी जानकारी ली। तहसीलदार ने बताया कि केसली के अंतर्गत 41 पटवारियों की पदस्थापना है जिसमें से 38 वर्तमान में कार्यरत है। उन्होंने सर्किल के दोनों राजस्व निरीक्षकों द्वारा सीमांकन के मामलों में लापरवाही करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।