खुशियों की दास्तां, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने राकेश को बनाया आत्मनिर्भर


खण्डवा। प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना प्रारंभ की है। इस योजना की मदद से कई युवा अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर आत्मनिर्भर बन चुके है।


इसी क्रम में खण्डवा जिले के पंधाना विकासखण्ड के ग्राम सोनगिर निवासी राकेश पुत्र मोहनलाल पंचौरे को भी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत खुद का लोडिंग पिकअप वाहन खरीदने के लिए 7.75 लाख रू. का ऋण बैंक ऑफ इण्डिया छैगांवमाखन से मिला है, जिसकी मदद से उन्होंने स्वयं का लोडिंग वाहन खरीद लिया है।


इस योजना के तहत राकेश को अन्त्यावसायी कार्यालय की ओर से 2 लाख रू. का अनुदान भी मिला है। अपने नए वाहन से राकेश रोजाना खेती किसानी व व्यापार से संबंधित सामान का परिवहन करके 10 हजार रू. महीने ऋण की किश्त भी चुका लेते है और अन्य खर्चे निकालकर उन्हें हर माह 25-30 हजार रू. महीने की शुद्ध आय नियमित रूप से होने लगी है।


अब राकेश और उसके परिवार के सभी सदस्य बहुत खुश हैं। राकेश बताता है कि खुद की गाड़ी होने और नियमित आय होने से अब वह अपने दोनों बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ा रहा हैं।