शिमला। लोक निर्माण विभाग ने आज शिमला के समीप तारादेवी से वृक्षारोपण अभियान शुरू किया। अभियान का शुभारंभ इंजीनियर-इन-चीफ आर.के. वर्मा ने किया, जिसमें लोक निर्माण विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
आर.के. वर्मा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने रोड साइड पौधरोपण करने का निर्णय लिया है तथा इस मानसून के दौरान 4-4 हजार पौधे रोपे जाएंगे। उन्होने कहा कि इस कार्य के लिए स्थानीय समुदाय जैसे ग्राम पंचायतों, महिला मंडलों, युवक मंडलों, एनएसएस, एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े स्वयंसेवकों को भी वृक्षारोपण अभियान में जोड़ा जाएगा।
साउथ जोन के मुख्य अभियन्ता ललित भूषण ने इस कार्यक्रम में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक मण्डल के लिए निर्धारित पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे तथा वृक्षारोपण रोपण की सफलता और जीवित रहने के आधार पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले मण्डलों को सम्मानित भी किया जाएगा।