नई दिल्ली। पॉपुलर सिंगर गुरु रंधावा, कनाडा के वेंकुवर में किसी अज्ञात व्यक्ति के हमले में गंभीर रुप से घायल हो गए। उनके दोस्त व पंजाबी सिंगर प्रीत हरपाल ने अपने फेसबुक पेज पर बताया कि वह खतरे के बाहर हैं।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि मैं गुरु को बहुत पहले से जानता हूं। वह बहुत सच्चा इंसान है। गुरु दूसरों का सम्मान करता है। कहा जा रहा है कि प्रीत हरपाल भी उस समय वहीं पर थे जब गुरु रंधावा पर किसी ने हमला किया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार गुरु रंधावा वेंकुवर में एक शो खत्म करने के बाद लौट रहे थे कि किसी ने उनके सिर पर वार किया।
इससे गुरु घायल हो गए थे।
गुरु रंधावा पंजाबी गायक हैं तथा अनेक हिंदी व पंजाबी फिल्मों में अपनी आवाज़ दे चुके हैं। उन्होंने 'लाहौर', 'पटोला', 'दारू वरगी' और हाई रेटिड गबरू जैसे उनके कई प्रसिद्ध गीत दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।
रंधावा की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है। इनके 'तेनू सूट सुट करदा' और 'लग दी लाहौर' जैसे गाने लोगों ने बेहद पसंद किए।