प्रैमी द्वारा हवस का शिकार बनाकर ठुकराये जाने के कारण स्कूली छात्रा ने लगाई थी फांसी

आरोपी प्रैमी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने किया गिरफ्तार
भोपाल। राजधानी के तलैया इलाके में रहने वाली दसवी कक्षा की छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने के मामले मे पुलिस ने कारणो की छानबीन के आधार पर उसके प्रैमी के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने सहित दुष्कर्म का मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


जांच मे सामने आया की छात्रा के साथ उसके प्रैमी ने शादी का झांसा देकर पहले तो उसे अपनी हवस का शिकार बनाया ओर बाद मे उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया, इसी के कारण मानसिक डिप्रैशन मे आई नाबालिग किशोरी आत्महत्या कर ली थी। गोरतलब है की मृतका की बहन ने पुलिस को एक सुसाइड नोट भी सौंपा था। उस टूटी-फूटी इंग्लिश में लिखे सुसाइड नोट में लड़की ने प्रेम प्रसंग के चलते जान देने की बात लिखी है।


मामले मे थाना पुलिस के अनुसार 17 साल किशोरी तलैया थाना इलाके मे कमला पार्क स्थित मकान किराए से रहती थी। उसके पिता का करीब पंद्रह साल पूर्व निधन हो चुका है, ओर मां घरों में सफाई का काम करती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपनी दो नाबालिग बेटियो के साथ किराये से रह रही थी। उनकी 17 वर्षीय छोटी बेटी ने दसवी की रेग्यूलर पढाई के बाद ग्याहरवी की प्रायवेट पढ़ाई कर रही थी।


घटना वाले दिन 22 मई की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह पड़ोसी के घर में बैठी हुई थी। बड़ी बेटी कोचिंग गई थी, जबकि छोटी बेटी घर पर अकेली थी। कुछ ही देर बाद जब महिला घर पहुंची तो उनकी बेटी फांसी लगा चुकी थी। महिला ने आसपास के लोगों की मदद से उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंची थी, वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित करते हुए पुलिस को सूचना दे दी थी।


मौके पर पहुंची पुलिस ने कारणो की छानबीन शुरु की इसी दोरान मृतका की बहन ने पुलिस को एक सुसाईड नोट सोंपा था। पुलिस के अनुसार जांच मे सामने आया की किशोरी ने संदीप नाम के एक युवक के प्रेम में आकर आत्महत्या की है। जाच मे सामने आया की आरोपी संदीप मालवीय किशोरी के पडोस मे ही रहता था, उसने किशोरी को अपने प्रैम जाल मे फंसाकर उसे शादी करने का झांसा देकर अपनी हवस का शिकार बना लिया ओर बाद मे उसके साथ शादी करने की बात से इंकार करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।


इसी कारण मानसिक तनाव मे आकर किशोरी ने आत्महत्या की है। मृतका छात्रा ने इसका जिक्र सुसाईड नोट मे भी किया है। पुलिस ने मेडिकल रिर्पोट ओर जांच के आधार पर आरोपी प्रैमी संदीप मालवीय के खिलाफ खूदकूशी के लिये उकसाने सहित बलात्कार का मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है, जिसे जेल भेजे जाने की तैयारी हे।