होशंगाबाद। होशंगाबाद जनपद पंचायत द्वारा समर्थ सदगुरु श्री भैय्या जी सरकार के सानिध्य में ग्राम पंचायत रामपुर,गुर्रा और पानबर्री में समर्थ पंचवटी महोत्सव हर्सोल्लास से मनाया गया। जिसमे हर ग्राम पंचायतो में समर्थ पंचवटी (देववृक्ष मूर्तियों) की विधि-विधान से पूजन करके स्थापना की गई।
जनपद अध्यक्ष श्रीमति संगीता नरेंद्र सिंह सोलंकी ने ग्रामवासियों एवं स्कूल के बच्चों को वृक्षों का महत्व बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रति वर्ष बारह पौधे अवश्य लगाना चाहिए और उनके साथ-साथ उन पौधों को संरक्षित करने का संकल्प ले। बिना वृक्षों के हमारा जीवन व्यर्थ है इसलिए हम सभी को मिलकर हमारे गॉवों में अधिक से अधिक वृक्ष लगाना है जिससे हमारे गांव हरे भरे रहे और निरंतर हमारे गांव में खुशहाली बनी रहे।
इस मौके पर नरेंद्र सिंह सोलंकी, उत्कर्ष चौहान, सरपंच श्रवण कुमार, सचिव नरेंद्र राजपूत, मोहन कुशवाहा, तुकाराम चौरे, प्रीति पठौरीया, नरेंद्र राजपूत, रोजगार सहायक सचिव,स्कूल के बच्चे, शिक्षक-शिक्षिका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। कल शनिवार को दोपहर 12 बजे से ग्राम पंचायत दमदम, सिलारी और चिल्लई में समर्थ पंचवटी महोत्सव मनाया जाएगा।