बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार के साथ शनिवार जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के साथ शिष्टाचार भेंट कर उन्हें समस्याओं के समाधान हेतु 2 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने डीएम से आग्रह किया कि शिक्षकों का पारस्परिक स्थानान्तरण जिसे 15 जुलाई तक हो जाना था उसे तत्काल प्रभाव से करा दिया जाय। अंग्रेजी माध्यम में लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के बाद कॉउसिंलिग के माध्यम से शिक्षको को विद्यालय का आवंटन कराया जाय।
डीएम ने बीएसए को निर्देश दिया कि शासन के निर्देशानुसार तत्काल प्रभाव से शिक्षकों की समस्या का समाधान कराते हुये पारस्परिक स्थानान्तरण की प्रक्रिया पूरी कराया जाय और अंग्रेजी माध्यम में चयनित शिक्षकों का मेरिट के आधार पर विद्यालय आवंटन प्रक्रिया पूरी करायें।
शिक्षकों के प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी को ज्ञान की देवी मां सरस्वती का चित्र भेंट किया। संघ के जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा, दुर्गेश यादव, सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, प्रताप नारायण, शिवरतन, अनिल पाठक, प्रमोद सिंह, अविनाश दूबे, जितेन्द्र पाण्डेय, प्रमोद ओझा, सुरेश गोंड, रोहित ओझा, रवि सिंह, सन्तोष पाण्डेय, राजकुमार तिवारी, सनद पटेल, रंजन सिंह आदि शामिल रहे।