कुल्लू। सोमवार यानी कि 15 जुलाई से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के आनी से श्रीखंड महादेव यात्रा का आगाज हो गया है। श्रीखंड कैलाश महादेव की यह यात्रा 15 से 25 जुलाई तक आयोजित होगी।
बता दें कि यात्रा के लिए बिना मेडिकल चेकअप के किसी भी यात्री का पंजीकरण नहीं होगा। आधिकारिक रूप से यात्रा शुरू होने के पहले ही दिन 883 यात्रियों का पंजीकरण हो चुका है। इसमें 845 पुरुष और 38 महिलाएं शामिल हैं। गौरतलब है कि बेसकैम्प सिंहगाड में पंजीकरण के बाद बराहटी नाला में भी यात्रियों की चेकिंग की जा रही है।
क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ यात्रा का विधिवत शुभारम्भ किया। बेस कैम्प सिंहगाड से पहले दिन 900 भक्तों के पहले जत्थे को चिकित्सीय जांच के बाद रवाना किया गया।
बता दें कि 18570 फीट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव के पवित्र स्थल तक पहुंचने से पहले थाचडू, भीम डवारी और पार्वती बाग प्रशासनिक चौकियां स्थापित की गई हैं 24 घंटे यात्रियो की सुविधा के लिए मेडिकल टीम, सुरक्षा कर्मी और रेस्क्यू टीम तैनात किए गए हैं।
भगवान भोले नाथ के 72 फीट शिवलिंग के दर्शन के लिए देश विदेश से हजारों यात्री यहां पहुंचते है। 18 हजार 370 फुट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड यात्रा के दौरान सांस लेने के लिए ऑक्सीजन की भी कमी पड़ती है।खराब मौसम रहता और बर्फीले रास्ते में के दौरान मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं रहती है।
श्रीखंड जाते समय करीब एक दर्जन धार्मिक स्थल व देव शिलाएं हैं। श्रीखंड में भगवान शिव का शिवलिंग है। गौरतलब है कि श्रीखंड से पहले पार्वती, गणेश व कार्तिक स्वामी की प्रतिमाएं भी हैं। श्रीखंड महादेव हिमाचल के ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क से सटा हुआ है।