बस्ती। शुक्रवार को नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय चईयाबारी में 'स्वच्छता का अधिकार ले के रहेंगे' जल नहीं तो कल नहीं' विषयक संगोष्ठी का आयोजन जिला युवा समन्वयक गोपाल भगत के संयोजन में आयोजित किया गया। इसी क्रम में यूथ लीडरों, स्वयं सेवकों को स्वच्छता और जल संरक्षण की शपथ दिलाया गया।
गोपाल भगत ने गोष्ठी का विषय प्रवर्तन करते हुये कहा कि जल शक्ति और खेल मंत्रालय के दिशा निर्देश के अनुरूप प्रधानमंत्री की सोच को जमीनी धरातल पर उतारने के लिये नेहरू युवा केन्द्र निरन्तर सक्रिय है। कहा कि स्वच्छता का संदेश गांव- गांव तक पहुंचाया जा रहा है और युवाओं की टोली स्वयं आगे आकर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है।
कहा कि अभी मई के महीने में बस्ती के अनेक क्षेत्रों का जल स्तर बहुत नीचे चला गया था। नलों से मुश्किल से पानी आ रहा था, लोगों ने इसे नजदीक से देखा है। कहा कि परम्परागत जल श्रोतों की रक्षा के लिये युवा जागरूक हों और लोगों को जल संरक्षण के लाभ की जानकारी दे।
गोष्ठी को वसीम, अमित, आदित्य, गौरी, सूरज कुमार, जय प्रकाश, शुभम पंत आदि ने सम्बोधित करते हुये स्वच्छता और जल के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। संचालन ओम प्रकाश मिश्र ने किया। कार्यक्रम में जय प्रकाश, रजनीश, रामकुमार, बिट्ठू भारती, अमर सिंह, राहुल कुमार, महेन्द्र यादव, राधिका देवी, पुनीता देवी आदि शामिल रहे।