11वी की छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने के कारणो का नही हुआ खुलासा

भोपाल। राजधानी के शाहपुरा थाना इलाके में एक 11वी की छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने के मामले मे फिलहाल कारणो का खुलासा नही हो सका है।


घटना मे पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सोप दिया था। पुलिस का कहना है की मामाले मे आगे की जांच के दोरान मृतका के परिवार वालो के डिटेल ब्यान दर्ज किये जायेगे साथ ही पुलिस छात्रा के साथ पढने वाले उसके दोस्तो से भी पुछताछ करेगी वही मृतका के मोबाईल की कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही है।


अफसरो का कहना है की जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के कारणो का खूलासा हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। जानकारी के अनुसार इलाके मे स्थित ईश्वर नगर मे रहने वाली अनीता पुत्री मिश्रिलाल 11वी कक्षा की पढाई कर रही थी, वो अपनी बढी बहन के साथ यहॉ किराये से रहती थी।


सोमवार को अनीता की बहन पढने के लिये कोचिंग गई थी, जहॉ से शाम को 7 बजे वो वापस लोटी ओर कमरे मे आकर देखा की अनीता का शरीर फदे पर झूल रहा था। बाद मे हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। थाना पुलिस ने बताया की घटनास्थल की छानबीन के दोरान मोके से सुसाइड नोट या ऐसा कोई सुराग नही मिला है जिससे खुदकूशी के कारणों का खुलासा हो सके।