आयल के ड्रमो में भरकर सालों से कर रहे थे तस्करी
भोपाल। राजधानी ने नशीले पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चराये जा रहे आपरेशन प्रहार के अंतर्गत बड़ी कामयाबी हासिल की है।
शहर की पिपलानी पुलिस ने 37 लाख 50 हजार के गांजे के साथ सीहोर के रहने वाले चार ऐसे गांजा तस्करों को दबोचा है, जो आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर एमपी के शहरों और ग्रामीण इलाकों के खपाते थे। गांजा तस्करी के लिए आरोपियों का तरीका भी बेहद शातिराना था। आरोपी गांजे को जले हुए आयल के ड्रमों में करते थे।
लेकिन इस ड्रमों में ढक्कन से लेकर ड्रम की तली तक एक पाइप फिट किया जाता था, जिसमें जला हुआ आयल भरा रहता जो चैकिंग के दौरान पुलिस की नजरों में नहीं आ पाता था। इसके साथ ही ड्रम के बाकी हिस्से में लाखों का गांजा भरा रहता, जिन चार पहिया वाहन का इस्तेमाल करते उस गाड़ी की बाडी पर भी चारों तरफ जला आयल फैलाकर बाडी पर भी चारों तरफ रखते थे। जिससे चैकिंग के दौरान पुलिस कोलगे की इस वाहन द्वारा लंबे समय से जले हुए आयल के ड्रमों की लौडिंग अन लोडिंग की जाती है।
इसके साथ ही शातिर गांजे की गाड़ी से आगे भी एक कार में सवार होकर रैकी करते हुए चलते थे, जिससे की पुलिस की सख्ती होने पर वो गांजा लेकर पीछे आ रहे अपने साथियों को होशियार कर सके। तस्करी काखुलासा करते हुए राजधानी डी आई जी इरशाद अली ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन मिली मुखबिर द्वारा मिली कि मलकानगिरी राजमुदरी आंध्रप्रदेश के अन्चराज्जीय गांजा तस्करों द्वारा आयल के ड्रमों में दो भारी मात्रा में मादक पदार्थ की खेप लाई जा रही है
कि मुखबिर की सूचना पर पशु अनुसंधान केंद्र के सामने हथाईखेड़ा रोड आनंद नगर पिपलानी के पास वाहन पिकअप क्रमांक एपी04 जीए 5260 एवं अल्टो कार क्रमांक एमपी37सीआई 1647 में अवैध रूप से बैग एवं ड्रमों में जिनमें एक पाईप में तेल भरा हुआ है। तथा ड्रम मे अवैध मादक पदार्थ उच्चतम गुणबत्ता का गांजा 3 कि्वंटल 75 किग्राम कीमती 37 लाख 50 हजार रुपये जब्त किया आरोपी की पहचान हमीद पिता चिराग अली थाना पिपलानी के रूप में हुई
जिनके खिलाफ थाना पिपलानी में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर आगे का जांच की जा रही है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जब्त किये गये वाहन पिकअप क्रमांक एमपी04 जीए 5260 एवं अल्टो एमपी37आई1647 आरोपी हमीद के है इन वाहनों से आरोपीमलकानगिरी वार्डर आंध्र प्रदेश गये थे, वहां पर इनके द्वारा जब्त शुदा गांजे की खेप 2 लाख रुपये में खरीदी थी तथा 2 लाख रुपये उधार किये थे, गांजा लाने के लिए इनके द्वारा ड्रमों में ले पाइप में जल तेल भरा गया ,एवं ड्रमों में मादक पदार्थ गांजा के पकेट भरे गये थे।
आरोपियों ने पूछाछ में बताया कि गांजे को इस तरह लान में रास्ते में होने वाली पुलिस चैकिंग में किसी को कोई शक नहीं होता है, क्योकि चैकिंगपर ड्रम में तेल भरा हुआ लगता था।और पकड़े जाने का डर नहीं लगता था। आरोपी गोजा को मलकानगिरी राजमुदरी वार्डर से लाकर भोपाल एवं सीहोर दोराहा में विभिन्न लोगों को बेचने के लिए देते थे। गिरफ्तारआरोपी से आगे की पूछताछ जारी है। जिसमें तस्करी के संबंध में भी खुलासा होने की संभावना है।