अनुच्छेद 370 हटाने के विरोध में प्रदर्शन करेगा अमेरिकी मुस्लिम संगठन

वॉशिंगटन। अमेरिका स्थित एक मुस्लिम संगठन ने भारत के संविधान से अनुच्छेद 370 खत्म करने के विरोध में मंगलवार सुबह भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।


उत्तरी अमेरिका के अग्रणी मुस्लिम मीडिया संगठन 'साउंड विज़न' ने कहा कि न्यूयॉर्क और शिकागो में भी भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। 
करीब 28 साल पुराने इस समूह ने अपने समर्थकों के नाम एक संदेश में कहा कल दोपहर 12 बजे, भारतीय दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों के सामने रैलियां निकाली जाएंगी। उसने कहा कृपया अपने परिजन और दोस्तों के साथ आएं। भारत को यह दिखाना जरूरी है कि दुनिया सब देख रही है और हम कश्मीर के लोगों के साथ हैं। 



समूह ने अपने समर्थकों से आग्रह किया है कि वे इन विशाल सभाओं का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर से जुड़े घटनाक्रम पर जागरूकता बढ़ाने के लिए करें। उसने अपने समर्थकों से कश्मीर का मामला राज्य के सीनेटरों के समक्ष उठाने की अपील की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की नीति पर विधाई बदलावों की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद ही 'साउंड विज़न' ने कश्मीर पर दो-पन्ने का एक विवरण तैयार किया।