पटियाला। अनुच्छेद 370 के हटाए जाने पर जश्न मनाने के आरोप में पजांब के पटियाला में शिवसेना के 8 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने लोगों से अपील की थी कि इस हालात को देखकर अनुच्छेद 370 के हटने पर ना ही लोग खुशी जाहिर करें और ना ही इसका विरोध करे। लेकिन पटियाला के पातड़ा में शिवसेना के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे चलाकर और लड्डू बांटकर जश्न खुशी जाहिर की गई।
शिवसेना के इन कार्यकर्ताओं पर पंजाब पुलिस ने अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। अब इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि सोमवार (5 अगस्त) को सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया, जो जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करता था।