भोपाल। राजधानी के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की हालत में थोडा सुधार होना बताया जा रहा है।
इसके बावजूद उन्हें अभी भी वेंटीलेटर पर रखा गया है। पिछले दो दिन की तुलना में दवाओं की मात्रा कम किए जाने के बाद भी उनके स्वास्थ्य में सुधार के लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अस्पताल जाकर गौर का हालचाल जाना था। आईसीयू में कमलनाथ ने गौर से कहा कि जल्दी ठीक हो जाओ, जापान चलना है तो गौर ने पलकें झपकाने की कोशिश की।
शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गौर से मुलाकात की।इस दौरान विधायक कृष्णा गौर ने कहा कि देखो आपसे मिलने कौन आया है तो भी उन्होंने आंख खोलने की कोशिश की थी। गौर की सेहत के बारे में डॉ. रेणु शर्मा ने कहा कि उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है,
दवाओं का डोज भी कुछ कम किया है। मालूम हो, दिल्ली स्थित मेदांता अस्पताल में एंजियोग्राफी कराने के बाद से गौर की सेहत खराब हैं। पिछले महीने की 27 तारीख को गौर भोपाल लौट आए थे लेकिन कुछ ही दिनों बाद कमजोरी और निमोनिया की शिकायत पर उन्हें नर्मदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। श्री गौर चाहने वाले प्रदेश भर के लोग उनके जल्दी सेहतमंद होने की दुआएं कर रहे हैं।