भोपाल, मानव संग्रहालय में प्रो.चैधुरी ने फहराया तिरंगा


भोपाल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज वीथि संकुल परिसर में संग्रहालय के निदेशक प्रो. सरित कुमार चैधुरी ने प्रातः 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायाए तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर,


संग्रहालय के विभिन्न अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम शुरूवात समूह गीत "वन्दे मातरम"  प्रस्तुति (डॉ पी. शंकर राव, तपास कुमार बिश्वास, मो. रेहान, राजेंद्र कुमार झारिया, डॉ. सुदीपा रॉय, श्रीमति पी. अनुराधा, श्रीमती रश्मि शुक्ला, श्रीमती रचना श्रीवास्तव, श्रीमती रेणु डे,


श्रीमति गरिमा, डॉ. सोमा किरो, श्रीमति नीलम श्रीवस्ताव, श्रीमति आशा बाई, भगवान बोर्डे, देवेंद्र, सुश्री रिबा, जे नगर), से हुई तत्पश्चात, श्रीमति आशा बाई द्वारा ''ऐ मेरे वतन के लोगों'' एवं " मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू", बंगला देश भक्ति गीत - श्रीमती रेणु डे, श्रीमती रचना श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत गीत ''कर चले हम फिदा आज'', एन. सकमाचा सिंह द्वारा गुजराती गीत, ''आकाश, गंगा, सूर्य, चंदा और तारा, भीड़ केवल शादब आमारा, तामारा'', मणिपुर से आए जनजातीय कलाकार प्रेम नाथ अधिकारी ने बाडर फिल्म का ''संदेश आते है, चिट्टी आती है'',


''पल-पल दिल के पास तुम रहती हो'' तथा अरूणाचल प्रदेश के जनजातीय कलाकार, एच रोना ने दो फिल्मी गीत की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में कई समूह गीत जैसे "दे दी हमें आजादी बिना खड़क, बिना ढाल" ''ऐ मालिक तेरे वंदे हम'', ''एकला चलो रे" की प्रस्तुति दी गई।



रक्षा बंधन के अवसर पर अरूणाचल प्रदेश से आई सुश्री बी. रिबा ने संग्रहालय के निदेशक, प्रो. सरित कुमार चैधुरी को राखी बांधी। इस अवसर पर संग्रहालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी व सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति पर मिष्ठान का वितरण किया गया।