० धारा 370 पर खुद कांग्रेस एकमत नहीं
बिलासपुर। भाजपा के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाया गया है वह धारा गैर संवैधानिक प्रक्रिया के तहत जोड़ी गई थी।
जिसे संविधान में प्रदत शक्तियों के माध्यम से ही दोनों धाराओं को हटाया गया है। उन्होंने कहा कि चिदम्बरम, अब्दुल्ला की भाषा बोल रहे हैं। खुद कांग्रेस धारा 370 को लेकर एक नहीं है। 70 वर्षों बाद भारत में एक राष्ट्रस्वरूप में आया है। अब आज नहीं तो कल पाक अधिकृत कश्मीर को हासिल कर लेंगे।
श्री अग्रवाल भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शुरू से ही धारा 370 और 35ए पार्टी का मुद्दा रहा है। इसके लिए डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने प्राण की आहूति दी। इसके बाद कश्मीर में एक प्रधान एक विचार और एक निशान कानून लागू हुआ है।
अमर ने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री अमित शाह की वजह से हुआ है जिन्होंने कश्मीर को पूरी तरह से भारत का अभिन्न अंग बनाया है। कश्मीर को लेकर आज कांग्रेस बंट चुकी है। पे्रसवार्ता में सांसद अरुण साव, भाजपा प्रवक्ता भूपेन्द्र सवन्नी भी उपस्थित थे।