बिलासपुर। विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल गुरु नानक प्रखंड के द्वारा देवरी डीह खंड तोरवा खंड देवरीखुर्द खंड के द्वारा सामूहिक रूप से अखंड भारत संकल्प दिवस का भव्य कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला सयोंजक ने कहा कि भारतवर्ष 2500 वर्ष पूर्व हिमालय पर्वत से हिंद महासागर, ईरान (आर्यन) से इंडोनेशिया के बीच के संपूर्ण भाग आर्यवत भारतवर्ष कहा जाता था 2500 वर्ष में जो भी आक्रांता आये है चाहे वह यवन, हूण, शक, कुषाण, सिरवन, पुर्तगाली, फ्रेंच, डच, अरब, तुर्क, मुगल या अंग्रेज इनके द्वारा भारतवर्ष पर आक्रमण किया गया था कभी आपने सुना है
या कभी इतिहास में पढ़ा हो कि इनके द्वारा अफगानिस्तान पाकिस्तान नेपाल श्रीलंका तिब्बत भूटान मालदीप पर आक्रमण किया है इन सभी के द्वारा भारत वर्ष पर आक्रमण किया गया था, अंग्रेजों मुगलों के 350 वर्षों की उपस्थिति में ही भारतवर्ष सात खंडों में विभाजित हुआ है हम चाहते हैं संकल्प लेते हैं
जब तक इन सभी खंडित राज्यों में बेरोकटोक बिना भय के आवागमन का माहौल नहीं बनता तब तक विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं भारत का बच्चा बच्चा यह संकल्प अपने सीने पर ज्वलंत रखेगा सभी कार्यकर्ताओं एवं नगर वासियों के द्वारा संकल्प लिया गया कि जब तक भारत को तोड़ कर अलग किये विभाजीत भू खंड एक साथ न आ जाये यह संकल्प बना रहेगा।