० मेस संचालक सहित दो गिरफ्तार
० आरपीएफ ने की छापामार कार्रवाई
बिलासपुर। आरपीएफ की टीम ने चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज के मेस में छापा मारकर वैगन से चोरी किया गया 17 बोरी कोयला जब्त किया गया।
आरपीएफ को सूचना मिली कि चोरी का कोयला चौकसे इंजीनियरिंग कालेज के मेस संचालक बेचते थे। आरपीएफ प्रशासन से पोस्ट प्रभारी के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की। मेस संचालक और सुपरवाईजर को आरफीएफ ने चोरी के कोयला खरीदने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयले का वैगन जो खदान से निकलता है और जहां जाता है उसके बीच में कई बार वैगन से कोयला चोरी कर लिया जाता है। कोयला चोरी करने वाले लोग कम दाम पर होटलों और मेसों में कोयला बेच देते हैं। यह कोयला अच्छे क्वालिटी का होता है।
मगर गरीब स्तर के लोग वैगन से कोयले का चोरी के खेल में अपना जान की बाजी तक लगाते हैं। मगर चोरी का कोयला केवल 50 से सौ रूपया के बीच में एक बोरी मिलता है। होटल हो या मेस में सस्ते कोयले मिलने से संचालक को गेस का बढ़ते दाम में राहत मिल जाती है।
आज आरपीएफ की टीम को लालखदान स्थित चौकसे इंजीनियरिंग कालेज के मेस में चोरी के कोयले का उपयोग होने की सूचना के आधार पर आरपीएफ प्रशासन ने पोस्ट प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने छापामार कार्रवाई की तो मेस में 17 बोरी कोयला पकड़ा गया। आरपीएफ के अनुसार मेस संचालक को गतौरा सेक्शन से चोरी का कोयला मिलता रहा है। मेस का भोजन नास्ता कोयले से बनता है। कार्रवाई के दौरान मेस संचालक और सुपरवाईजर को गिरफ्तार किया गया। रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।