चेन्नई। भारत दौरे पर आये ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन आजकल तमिलनाडु प्रीमियर लीग में युवा खिलाड़ियों के साथ हैं।
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले वॉटसन ने महेन्द्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तान और कोच के तौर पर जोड़ी को सबसे बेहतर बताया है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन शानदार होने से ही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बेहतरीन बनी हुई है। वॉटसन ने इसका श्रेय मालिकाना टीम के प्रमोटर एन.श्रीनिवासन, कप्तान धोनी और कोच फ्लेमिंग को दिया है।
वॉटसन ने कहा, 'मेरा चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अनुभव शानदार रहा है। मैंने कई टी-20 टीमों में खेला है चाहे वो भारत में हो या विश्व के अन्य कोने में, इसमें कोई शक नहीं है कि चेन्नई में जिस तरह काम होता है वह बेहद आसानी से होता है और मैदान के अंदर तथा बाहर जिस तरह से यह टीम अपना काम करती है उसमें भी किसी तरह की परेशानी नहीं होती। इस तरह की चीजें नेतृत्व करने वालों पर निर्भर करती हैं।
श्रीनिवासन ने जिस तरह धोनी और फ्लेमिंग को टीम को चलाने की मंजूरी दी है वो गजब है। मुझे लगता है कि धोनी और फ्लेमिंग की जोड़ी विश्व में कप्तान और कोच की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी है।'वॉटसन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन अलग-अलग देशों की टी-20 लीगों में लगातार खेल रहे हैं। इस पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा कि खेल के प्रति प्यार के कारण ही वह अभी तक खेल रहे हैं।