मुंबई। बालीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को लेकर ऐसी खबरें आने लगीं थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
हालांकि जाह्नवी और ईशान दोनों ने ही इन अफवाहों का खंडन किया, लेकिन जब भी दोनों साथ-साथ नजर आए तो खबरें आने लगीं कि कुछ तो पक रहा है। लेकिन अब इन खबरों पर जाह्नवी के पापा बोनी कपूर ने सफाई दी है। बोनी कपूर ने भी जाह्नवी और ईशान के अफेयर की खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा,' हां, जाह्नवी और ईशान ने एक फिल्म में साथ काम किया है और वे अच्छे दोस्त भी बन गए होंगे।
मैं अपनी बेटी की बहुत इज्जत करता हूं। ईशान के साथ उसकी दोस्ती की भी बहुत इज्जत करता हूं।' जाहिर है, अब तो उन सभी लोगों का डाउट क्लियर हो गया होगा जिन्हें लग रहा था कि ईशान और जाह्नवी के बीच कुछ चल रहा है।बात करें जाह्नवी और ईशान के प्रफेशनल फ्रंट की, तो जाह्नवी इन दिनों 'रूहीअफ्जा' और गुंजन सक्सेना की बायॉपिक की शूटिंग कर रही हैं।
वहीं ईशान ने अपनी कोई फिल्म अनाउंस नहीं की है। बता दें कि जाह्नवी ने 'धड़क' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था, जबकि शाहिद कपूर के भाई ईशान इस फिल्म से पहले एक फिल्म में काम कर चुके थे। 'धड़क' के दौरान ही जाह्नवी और ईशान एक-दूसरे के गहरे दोस्त बन गए। फिल्म खत्म होने के बाद दोनों अक्सर मिलते और कई जगहों पर साथ भी नजर आए।