(हिसार) ३७० पर कुलदीप बिश्नोई ने बताया अच्छा फैसला  (06पीआर36ओआई) 

हिसार। केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर को लेकर सोमवार को लिए फैसले के मद्देनजर हरियाणा के नेताओं की प्रतिक्रिया भी लगातार सामने आ रही है।


कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा और जननायक जनता पार्टी के नेता और हिसार के पूर्व सांसद दुष्यंत सिंह चौटाला के बाद अब कांग्रेस के एक और नेता ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद ३७० हटाने के कदम का स्वागत किया है। 
 हरियाणा के कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट लिखा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-३७० हटाना देशहित में अच्छा निणय है। जब यह अनुच्छेद लागू किया गया था तो नेहरू जी ने भी इसे अस्थाई बताया था।


मेरा निजी मत है की यह कदम स्वागत योग्य है। यह संशोधन तभी सफल हो पाएगा जब हम कश्मीरियों को भी यह विश्वास दिला पाएं की वे अखंड भारत का हिस्सा हैं। कांग्रेस कार्यसमित के सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने अनुच्छेद ३७० को हटाए जाने का समर्थन किया।


उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय रही है कि २१वीं सदी में अनुच्छेद ३७० का औचित्य नहीं है और इसको हटना चाहिए। ऐसा सिर्फ देश की अखंडता के लिए ही नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर जो हमारे देश का अभिन्न अंग है, के हित में भी है। अब सरकार की यह जिम्मेदारी है कि इसका क्रियान्वयन शांति और विश्वास के वातावरण में हो।