बस्ती। जम्मू-कश्मीर पर लिये गये ऐतिहासिक फैसले को लेकर दूसरे दिन भी लोगों का उत्साह दिखा। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक डा.अजय अग्रवाल के संयोजन में पाण्डेय बाजार और करूआ बाबा चौराहे पर मिठाई बांटने के साथ ही पटाखे फोड़कर खुशियां साझा की गईं।
डा.अजय अग्रवाल ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो सपना देखा था उसे केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने पूरा कर दिया। यह फैसला कश्मीर के दूसरी आजादी की तरह है। अब कश्मीर, लद्दाख को विकास का नया आयाम मिलेगा। जिला संयोजक राधेश्याम कमलापुरी ने कहा कि अब हर भारतवासी कश्मीर में जमीन जायदाद खरीदने के साथ ही शादी विवाह भी कर सकेगा। इस निर्णय से आतंकवाद समाप्त होगा और विकास का नया युग शुरू होगा। इसके लिये गृह मंत्री अमितशाह और समूचे मंत्रिमण्डल का प्रयास सराहनीय है।
प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में आशीष उर्फ कल्लू बाबा, दीपक गुप्ता दिनेश गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, भोला यादव, चुनमुनलाल, मोतीलाल, बंटी, अर्जुन मिश्र, सन्तोष बाबा, विनोद पाण्डेय, कन्हैयालाल, राजीव भाटिया, जय प्रकाश गुप्ता के साथ ही भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ पदाधिकारी एवं स्थानीय नागरिक शामिल रहे।