नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दूसरी एयरलाइनों को अस्थायी तौर पर आवंटित किए गए जेट एयरवेज की उड़ानों के समय एवं विदेशी मार्गों पर उड़ान अधिकारों के इस्तेमाल की समयसीमा दिसंबर तक बढ़ा दी है।
नागर विमानन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही। जेट एयरवेज ने नकदी की कमी के चलते 17 अप्रैल को उड़ान सेवाओं का परिचालन बंद कर दिया था। उसके बाद से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के किराए आसमान तुरंत आसमान छूने लगे थे।
इसके बाद सरकार ने जेट के उड़ान अधिकार को सितंबर तक अन्य एयरलाइनों को आवंटित करने का फैसला किया था।इसका लक्ष्य था कि ये एयरलाइन तत्काल नई उड़ान की शुरुआत कर आपूर्ति की कमी को पूरा करें। अधिकारी ने कहा कि सरकार ने अस्थायी आवंटन की समयसीमा को बढ़ाकर दिसंबर तक करने का निर्णय किया है।