ज्वालामुखी में भाजपा ने 370 व 35 ए हटाने पर लड्डू बांट कर खुशी का इजहार किया


ज्वालामुखी। ज्वालामुखी में आज भारतीय जनता पार्टी इकाई, आरएसएस, विश्व हिन्दु परिषद् व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने ज्वालामुखी में अनुच्छेद 370 व 35 ए को हटाने के एतिहासिक फैसले पर लड्डू बांट कर खुशी का इजहार किया। इस दौरान स्थानीय विधायक राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला भी उनके साथ उपस्थित थे।  भाजपा कार्यकर्ता पहले पीडब्लयूडी रेस्ट हाऊस में जमा हुये व नरेन्दर मोदी व भारत माता की जय के नारों के साथ जलूस की शक्ल में बस अड्डे तक आये। 



 इस अवसर पर अपने संबोधन में धवाला ने कहा कि पूरे देश में खुशी का माहौल है। भारत सरकार ने अनुच्छेद 370 व 35 ए को हटाने का एक बहुत बड़ा ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने फैसले का स्वागत किया तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी।



उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आम और गरीब आदमी के हितों तथा जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के विश्वास और भावनाओं को ध्यान में रखकर ही योजनाओं को क्रियान्वयन कर रही है, ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सकें।



  उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र को विकास की बुलन्दियों पर ले जाना उनका ध्येय है। लोगों को सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने एवं मौजूदा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के साथ ही नवीन परियोजनाओं को लागू करने पर जोर दिया गया है। क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए किए जा रहे विकास कार्यों की गति को और तीव्रता दी जाएगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष चमन पुंडीर,शहरी अध्यक्ष राम स्वरूप शास्त्री,जेपी दत्त व अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।