खण्डवा,  किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड बांटकर उन्नत खेती के बारे में बताया गया


खण्डवा। मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण का आयोजन गत दिनों खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम पलकना, भामगड, एंव भैंसावा में किया गया।


साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत कृषकों को तकनीकि प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम में उपसंचालक कृषि किसान कल्याण तथा कृषि विकास से सहायक संचालक कृषि श्रीमति कविता गवली, जिला परामर्शदाता श्रीमति नीलिमा मौर्य, शस्य वैज्ञानिक डॉ. सूरज कश्यप, श्री सुनील पंवार आई.टी.सी. से उपस्थित थे।


श्री सुनील पंवार द्वारा कृषको को सोयाबीन में कीट व्याधी व रोगो के नियंत्रण की तकनीकी जानकारी किसानों को बताई। सहायक संचालक कृषि श्रीमति कविता गवली द्वारा कृषकों को जैविक खेती को बढावा देने की समझाईश दी, साथ ही बीजोपचार के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। 



इस दौरान डॉ. सूरज कश्यप द्वारा कृषको को आय बढाने हेतु स्वीट कार्न की खेती के बारे में जानकारी दी गई। श्रीमति नीलिमा मौर्य जिला परामर्शदाता द्वारा खेती में सूक्ष्म पोषक तत्व जिंक सल्फेट, तिलहनी फसलों में तेल के लिए सल्फर को उपयोग एंव चने में मोलिब्डेनम के बारे में जानकारी दी।


कृषको के साथ पलकना ग्राम में प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान सोयाबीन फसल की स्थिति का जायजा लिया गय। ग्राम भैंसावा में किसानों को मृदा स्वास्थय कार्ड की जानकारी दी गई तथा बताया गया कि मृदा पीएच मान 6.5 से कम होने पर अम्लीय एंव 8.5 से अधिक होने पर क्षारीय होती है जिसके लिए मृदा उपचार की आवश्यकता होती है।