लारा और सरवन देंगे वेस्टइंडीज खिलाड़ियों को जीत का मंत्र   

-टी-20 और वनडे सिरीज गवांई, अब टेस्ट पर टिकी नजरें
पोर्ट आफ स्पेन। वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज आसानी से गंवा बैठी है।


विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में उसका 3-0 से सफाया कर दिया, तो वनडे में 2-0 से मात दी। पहला वनडे मैच बारिश में धुल गया था। दोनों टीमें अब टेस्‍ट सीरीज में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। इसके लिए विंडीज दिग्‍गजों की शरण में गई है। ब्रायन लारा और रामनरेश सरवन भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को तैयार करेंगे। सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक लारा और अपने जमाने के शानदार बल्लेबाजों में शामिल सरवन भारत के खिलाफ एंटीगा में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व लगने वाले शिविर में बल्लेबाजों को सफलता का मंत्र देंगे। 



क्रिकेट वेस्‍टइंडीज के डायरेक्‍टर जिम्‍मी एडम्‍स ने बताया लारा और सरवन के शामिल होने से टीम के युवा बल्‍लेबाजों को मदद मिलेगी। टीम में कुछ ऐसे युवा सितारे हैं, जो आने वाले समय में वेस्‍टइंडीज के भविष्‍य बन सकते हैं। इंग्‍लैंड को जिस सीरीज में हराया था उसमें सामने आया था कि खिलाड़ी तेजी से सीख रहे हैं और अब उन्‍हें बेहतरीन खिलाड़ी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने की जरूरत है।



उन्‍होंने आगे कहा हमने ब्रायन और सरवन को इन खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए राजी किया है। हमें पता है कि उनमें अभी भी क्रिकेट के प्रति वही जज्‍बा और प्रेम है और दोनों मदद करने के लिए उत्‍सुक हैं। इंडिया के खिलाफ सीरीज के लिए विंडीज टीम में तीन टेस्‍ट का अनुभव रखने वाले जॉन कैंपबेल, पहली बार शामिल किए गए रहकीम कॉर्नवाल और शमर ब्रूक्‍स जैसे युवा खिलाड़ी हैं।


इनके अलावा शिमरॉन हेटमायर ने भी अभी 13 टेस्‍ट ही खेले हैं। वेस्टइंडीज और भारत के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 22 से 26 अगस्त के बीच एंटीगा के नार्थ साउंड में सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दूसरा मैच 30 अगस्त से तीन सितंबर के बीच जमैका के किंग्सटन में होगा।